Wednesday, March 27, 2024
Homeएम्बेसी अपडेटसऊदी अरब में भारतीय पासपोर्ट ऑनलाइन प्रक्रिया

सऊदी अरब में भारतीय पासपोर्ट ऑनलाइन प्रक्रिया

सऊदी अरब में पासपोर्ट ऑनलाइन प्रक्रिया (Passports Online)

पासपोर्ट की अंतिम वैधता एक वर्ष से कम होने पर सऊदी अरब में पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। पहचान के लिए आवेदक को व्यक्तिगत रूप से आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य होता है। 

यदि आवेदक के पासपोर्ट की समाप्ति तीन साल से अधिक हो चुकी है तो आवेदन को एक शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा जो परिस्थितियों और देरी से रिन्यू कराने के कारणों की व्याख्या करता हो।

आवेदन शुल्क (Application fee)

पासपोर्ट रिन्यूअल के लिए आवेदन शुल्क सामान्य 36 पृष्ठों के लिए 282 SAR दस साल की वैधता और जंबो 60 पृष्ठों के लिए 375 SAR दस साल की वैधता के लिए भुगतान करना होगा साथ ही तत्काल पासपोर्ट पाने के लिए 36 पृष्ठों और जंबो 60 पृष्ठों के लिए क्रमशः SAR 844 और SAR 938 का भुगतान करना होगा। (यह शुल्क 5% वैट को छोड़कर है)  पढ़ेएक्ज़िट री-एंट्री वीज़ा चेक करने का आसान तरीका

आवश्यक दस्तावेज (Required documents)

ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन पोर्टल

  • ऑनलाइन पासपोर्ट फ़ॉर्म भरने ले लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर लॉगिंग करें 👉 Passport Seva at Indian Embassies and Consulates  
  • सफेद बैकग्राउंड के साथ 2 इंच x 2 इंच की तीन हालिया फोटो।
  • मूल पासपोर्ट (अतिरिक्त पासपोर्ट यदि कोई हो तो संलग्न करें)।
  • पासपोर्ट की फोटोकॉपी (पहले दो और अंतिम दो पृष्ठ, यदि पासपोर्ट जारी करने वाले प्राधिकरण द्वारा कोई टिप्पणियों की गयी हो तो उसकी फोटोकॉपी। 
  • इकामा Iqama (सत्यापन के लिए दिखाया जाने वाला मूल प्रति) आंतरिक मंत्रालय (Ministry of interior) की वेबसाइट से इकामा की वैधता दर्शाने वाले प्रिंट-आउट की एक प्रति भी जमा करनी होगी। इकामा सत्यापन के लिए यहाँ क्लिक👉 website moi 
  • आवेदन केंद्र पर आवेदक की व्यक्तिगत उपस्थिति आवश्यक है।

ऑनलाइन पासपोर्ट फ़ॉर्म भरने ले लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर लॉगिंग करें 👉 Passport Seva at Indian Embassies and Consulates

साइन अप (sign up) के लिए आपको अपना ईमेल देना होगा फिर पासपोर्ट सेवा / इंडियन एंबेसी एंड काउंसलेट से एक मेल प्राप्त होगा उसे वेरीफ़ाई कर आप अपने अकाउंट मे लॉगिंग करे और पोर्टल पर दिए सभी निर्देशों का पालन कर अपना पासपोर्ट रिनूअल एप्लीकेशन फॉर्म भरे प्रकीरिया समाप्त कर प्रिन्ट आउट ले और VFS Global एजेंसी किसी ब्रांच या कैम्प कार्यालय जमा करे। पढ़े-सऊदी वर्क वीजा स्टैम्पिंग स्थिति ऑनलाइन जांच करें

प्रसंस्करण समय (Processing time)

आम तौर पर आवेदन जमा करने के तारीख से 5 वें कार्य दिवस या पासपोर्ट डिलीवरी डेट पावती (रसीद) पर लिखा होता है। सऊदी अरब में आप के द्वारा दिए पते पर कोरियर के माध्यम से पासपोर्ट भेज दिया जाता है जिस का नोटिफिकेशन लोकल नंबर पर आ जाता है। 

पासपोर्ट जारी करने के मामले जहां पीआईएसओएन या पी-एसी जांच मौजूदा पासपोर्ट को प्रकट / संशोधित, आवेदक को पूर्व अनुमोदन श्रेणी (पी-एसी), पी-वीआर प्रतिकूल के तहत प्रकाशित किया जाता है।

कुछ मामलों में पी वीआर जांच (Police Verification Request) की आवश्यकता होती है और ऐसे मामलों में आवश्यक कार्यवाही में देरी होती हैं क्योंकि उन्हें ऐसे मामलों की मंजूरी प्राप्त करने के लिए PIA के साथ पत्राचार करना पड़ता है।

तत्काल योजना के तहत पासपोर्ट आवेदन सामान्य रूप से उसी दिन दे दिया जाता है।

नोटएम्बेसी ऑफ़ इंडिया पासपोर्ट,वीजा सहित कुछ अन्य सेवाओं को आउटसोर्स एजेंसी VFS Global के माध्यम से सेवा प्रदान करने की अनुमति देता है अधिक जानकारी के लिये लिंक पर क्लिक करें 👉 Embassy of India

आम तौर पर लोग अपॉइंटमेंट और ऑनलाइन ऐप्लिकेशन मे अंतर नहीं समझते,

अपॉइंटमेंट लेने का मतलब VFS global के रीजनल ऑफिस या कैंप ऑफिस में एंट्री लेने के लिए होता है, जो VFS Global एजेंसी के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपॉइन्ट्मन्ट लिया जाता है। जब की पासपोर्ट एप्लीकेशन फॉर्म  ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा / इंडियन एंबेसी एंड काउंसलेट (Passport Seva at Indian Embassies and Consulates) के ऑफिशियल वेबसाइट पर भरा जाता है।  पढ़े सउदी अरब में भारतीय पासपोर्ट अपॉइंटमेंट प्रक्रिया VFS Global

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments