Wednesday, March 27, 2024
Homeएम्बेसी अपडेटसउदी अरब में भारतीय पासपोर्ट ऑनलाइन अपॉइंटमेंट प्रक्रिया VFS Global

सउदी अरब में भारतीय पासपोर्ट ऑनलाइन अपॉइंटमेंट प्रक्रिया VFS Global

एम्बेसी ऑफ़ इंडिया पासपोर्ट सहित कुछ अन्य सेवाओं को आउटसोर्स एजेंसी VFS Global के माध्यम से सेवा प्रदान करने की अनुमति देता है। अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें 👉 Embassy of India

आम तौर पर लोग अपॉइंटमेंट और ऑनलाइन ऐप्लिकेशन मे अंतर नहीं समझते,

अपॉइंटमेंट लेने का मतलब VFS global के रीजनल या कैंप ऑफिस में एंट्री लेने के लिए होता है, जो VFS Global एजेंसी के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपॉइन्ट्मन्ट लिया जाता है। जब की पासपोर्ट एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन पासपोर्ट सेवा / इंडियन एंबेसी एंड काउंसलेट (Passport Seva at Indian Embassies and Consulates) के ऑफिशियल वेबसाइट पर भरा जाता है। पढ़ेगामका (GAMCA) मेडिकल टेस्ट संक्षिप्त गाइड व प्रश्न

पासपोर्ट/वीजा व अन्य दूसरी दूतावास सेवाओं के लिए VFS Global  के रीजनल या कैंप ऑफिस में एंट्री के लिए अपॉइन्ट्मन्ट प्रक्रिया

VFS Global न्यू बोर्न बेबी, पासपोर्ट रिन्यूअल, वीजा सेवा व कुछ अन्य दूतावास संबंधित सेवा के लिए आवेदन पत्र स्वीकार करता है। पढ़ेसऊदी अरब, मेडिकल इंश्योरेंस की स्थिति ऑनलाइन जांचें करे

अपॉइंटमेंट प्रक्रिया

  1. वीएफएस ग्लोबल VFS Global अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आपको “न्यू यूजर रजिस्टर करना होगा। 

अगर आप फर्स्ट टाइम रजिस्ट्रेशन कर रहे है तो आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा। जैसे कि फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, ईमेल आईडी, कॉन्टेक्ट नंबर और अपना पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें। पढ़ेएक्ज़िट री-एंट्री वीज़ा चेक करने का आसान तरीका

प्राप्त ईमेल के माध्यम से खाते को एक्टिवेट करें, फिर लॉगिन login करें।

यदि आप पहले से रजिस्टर्ड है तो बस “लॉगिन” पर क्लिक करें।

पासपोर्ट एप्लीकेशन जमा करने हेतु अपॉइंटमेंट के लिए लिंक पर क्लिक करें 👉 VFS Global 

  1. एक बार जब आप लॉग इन हो जाते हैं तो आप रियाद (Umm Al Hammam Riyadh),जेद्दा, दम्माम, अल खोबर और जुबैल सहित कुल 27 VFS Global के ऑफिस और कैंप कार्यालय में से किसी एक पर पासपोर्ट एप्लीकेशन जमा करने के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते सकते हैं।  
  2. लॉगिंग के बाद स्टार्ट न्यू बुकिंग पर क्लिक करें 
  3.  https://visa.vfsglobal.com/sau/en/ind/login केंद्र का चयन करें और कैटेगरी चुने (पासपोर्ट/वीजा)
  4. अगले स्क्रीन में आप अपना फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, पासपोर्ट नंबर, जन्म-तिथि, पासपोर्ट एक्सपायरी डेट, नॅशनॅलिटी, जेंडर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का उल्लेख कर सेव पर क्लिक करें फिर……
  5. कंटिन्यू पर क्लिक करें स्लॉट चूज कर टाइम सेलेक्ट कर कंटिन्यू पर क्लिक कर टर्म एण्ड कंडीशन के बॉक्स को चेक कर कंफर्म  Confirm करें……..
  6.  नेक्स बुकिंग डीटेलस पर क्लिक कर pdf डाउनलोड कर प्रिंट ले निकाल ले…….. वैसे आप को अपॉइंटमेंट pdf मेल द्वारा प्राप्त हो जाएगा।

अपॉइंटमेंट तारीख़ पर अपने द्वारा दर्ज किये गये vsf Global सेंटर के काउंटर पर अपना पासपोर्ट एप्लीकेशन फॉर्म सहित संबंधित दस्तावेज के साथ उपस्थित रहे। पढ़े-सऊदी अरब में भारतीय पासपोर्ट ऑनलाइन प्रक्रिया

नोट- कैंप कार्यालयों में 1 से 2 महीने के बीच भारतीय दूतावास अधिकारी और  VFS global की टीम दौरा करती है। अतः आप को एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के लिए अपॉइंटमेंट शेड्यूल चेक करते रहना चाहिए। 

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

  1. बहुत सुक्रिया सर बहुत अच्छा काम कर रहें हैं, हम लोगों का 50 रियाल बचा दिया आप के इस पोस्ट ने…………
    Thanks Arab Patrika 👌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments